Farm Laws वापसी के ऐलान से सिंघु बॉर्डर के कारोबारियों ने ली राहत की सांस, लेकिन छलका दर्द
ABP News
Farm Laws To be Repeal: मोदी सरकार ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान कर लिया. केंद्र के इस फैसले से सिंघु बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
Farm Laws News: नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान कर लिया. केंद्र के इस फैसले से सिंघु बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. एक साल से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों ने सड़कें जाम कर दी थीं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे थे. पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह ऐलान किया कि केंद्र तीन कृषि कानूनों को निरस्त करेगा. 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में कानून वापसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही एमएसपी से जुड़े मुद्दों को लेकर एक समिति का गठन किया जाएगा.