![Farm Laws: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत बोले- ‘मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/f3e11a42144322396a5f067106955956_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Farm Laws: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत बोले- ‘मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं...’
ABP News
Farm Laws Repealed: फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत प्रधानमंत्री की घोषणा से असहमत दिखे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं.
Farm Laws Repealed: कृषि कानून के विरोध में किसान बीते एक साल से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने बीते दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. कृषि कानून को वापस की घोषणा होते ही सभी किसान संगठन प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत कर रहे हैं. लेकिन फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत प्रधानमंत्री की घोषणा से 'असहमत' दिखे हैं.
बीजेपी सांसद आज कायमगंज स्थित सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं. मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करूंगा कि इस कानून का सरलीकरण कर इसे लागू किया जाए."