
Farm Laws: कृषि कानूनों पर मायावती ने दी केंद्र सरकार को ये सलाह, बोलीं- ...तो बेहतर होगा
ABP News
बसपा अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेने की सलाह दी है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा.
कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. तो वहीं, विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी इसको लेकर केंद्र पर हमला करने से नहीं चूक रही हैं. पूर्व सीएम मायावती ने रविवार को कृषि कानूनों को लेकर सलाह दी है. मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे, तो बेहतर होगा.
मायावती ने रविवार दोपहर दो ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने लिखा, "भाजपा का यह कहना कि 'सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास' आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं.