
Farm Laws की वापसी के बाद क्या BJP के साथ करेंगे गठबंधन? जानें क्या बोले Amarinder Singh
ABP News
Punjab News: Farm Laws वापस लेने के ऐलान के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी के साथ जाने को लेकर रुख साफ किया है.
Punjab Elections: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु पर्व के मौके पर अहम ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने किसानों से माफी मांगते हुए कहा कि वह किसानों को इस कानून के फायदे समझा नहीं पाए. उनके इस फैसले पर कई विपक्षी नेताओं ने तंज कसा तो कई ने स्वागत भी किया. इस बीच पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी के साथ जाने को लेकर रुख साफ किया है.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस कानून से न सिर्फ किसानों को राहत मिलेगी बल्कि इससे पंजाब की प्रगति का रास्ता भी खुलेगा. मैं किसानों की भलाई के लिए अब बीजेपी के साथ काम करूंगा. मैं पंजाब के लोगों से वादा करता हूं कि जब तक हर आंख से आंसू नहीं पोंछूंगा, तब तक चैन नहीं लूंगा.