Farm Laws: किसान मोर्चा के संयोजक बोले- MSP की बात करने पर संयुक्त मोर्चा से कर दिया गया था बाहर, राकेश टिकैत पर किया हमला
ABP News
Farm Laws: वीएम सिंह ने कहा कि पिछले 20 सालों से कोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार गन्ना एमएसपी पर खरीद कर रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि सारी फसलें निजी कंपनियां भी एमएसपी पर ही खरीदें.
Farm Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले के बाद अभी भी दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान संगठन के नेताओं ने ऐलान किया है कि फिलहाल अभी उनका आंदोलन जारी रहेगा और अब उनकी मांग एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर कानून बनाने की है. संयुक्त मोर्चा से जुड़े इन किसान संगठनों की ओर से किए गए एलान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयोजक वीएम सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा तो यह मांग पिछले तीन दशकों से कर रहा है और उनकी इसी मांग के चलते उनको संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन से अलग कर दिया था, क्योंकि तब किसान मोर्चा का नारा था 'जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं'. सरदार वीएम सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर भी पलटवार करते हुए कहा कि राकेश टिकैत ने आंदोलन को बिगाड़ दिया है.
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बैनर के तहत जुटे अलग-अलग किसान संगठनों ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा भी लगातार तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहा था. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला किया इसके लिए उनका धन्यवाद. राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने कभी भी पहले कानून वापसी फिर घर वापसी का नारा नहीं दिया था, क्योंकि राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने हमेशा एमएसपी की ही बात की थी. एमएसपी का मुद्दा आज का नहीं, बल्कि पिछले तीन दशकों से गरमाया हुआ है और पिछले साल 26 नवंबर को दिल्ली आने से पहले भी यही एक अहम मुद्दा था.