Faridabad: दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने से रोका तो भिड़े आढ़तियों के 2 पक्ष, चले लात-घूंसे
AajTak
Faridabad: पीड़ित ने बताया कि उसे और उसके भाई को काफी चोटें आई हैं. उसने ऑफिस से भाग कर अपनी जान बचाई. अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी.
Faridabad News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में आढ़तियों के बीच में मारपीट कर चाकू मारने का मामला सामने आया है. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिससे मिला फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को उन्हीं के ऑफिस में घुसकर बुरी तरह पीटते हुए दिखता है.
पीड़ित ने बताया कि वह अपने भाई के साथ ऑफिस में बैठे थे. उनकी दुकान के सामने उसकी गाड़ी खड़ी थी. दूसरे आढ़ती ने उनसे गाड़ी हटाने और दुकान के सामने खड़ी करने मना किया. इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने बाहर से लड़के बुला लिए और फिर उनके ऑफिस में घुसकर उन पर हमला बोल दिया.
साथ ही उन्होंने बताया कि इस हमले में उसे और उसके भाई को काफी चोटें आई हैं. साथ ही बताया कि उसने ऑफिस से भाग कर अपनी जान बचाई. अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी.
मामले में पुलिस का कहना है कि इस मारपीट मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही दोषी पक्ष के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.