![Fardeen Khan Comback: 11 साल पहले एक्टिंग छोड़ चुके फरदीन खान की हुई वापसी, Visfot में निभाएंगे विस्फोटक किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/68cb32c518de443a4abc3521cb1930a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Fardeen Khan Comback: 11 साल पहले एक्टिंग छोड़ चुके फरदीन खान की हुई वापसी, Visfot में निभाएंगे विस्फोटक किरदार
ABP News
आज से 11 साल पहले साल 2010 में फरदीन खान (Fardeen Khan) आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखे थे. फिल्म थी - दूल्हा मिल गया.
Fardeen Khan Comeback from Visfot: इंडस्ट्री से लगभग 11 सालों से दूर फरदीन खान (Fardeen Khan) अब फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. अभी तक तो इस खबर की केवल अटकलें ही लगाई जा रही थीं लेकिन अब खुद फिल्ममेकर संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने कन्फर्म करते हुए कहा है कि फरदीन उनकी फिल्म का हिस्सा होंगे और उनका साथ देंगे रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh). फिल्म के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है. टाइटल होगा – विस्फोट (Visfot).
11 साल बाद होने जा रही है वापसीआज से 11 साल पहले साल 2010 में फरदीन खान आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखे थे. फिल्म थी - दूल्हा मिल गया. हालांकि ये फिल्म चली नहीं और फऱदीन ने एक्टिंग से दूरी बना ली. इस दौरान फरदीन का वजन काफी बढ़ गया था और उनका लुक भी काफी बदल चुका था लेकिन काफी समय से फरदीन खास का ट्रांसफॉर्मेशन भी खूब चर्चा में है. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. शायद फरदीन तब से ही बॉलीवुड में री एंट्री की तैयारी में थे और अब उन्हें ये मौका मिल भी गया है. फिल्म विस्फोट में वो विस्फोटक किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 2021 में आई फिल्म रॉक, पेपर, सीजर की ऑफिशियल रीमेक होगी. जिसकी शूटिंग इसी महीने के आखिर में शुरु की जा सकती है. फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं.