Farah Khan का छलका दर्द, बोलीं- दुख होता है जब मेरे बच्चों को उनके धर्म के लिए ट्रोल किया जाता है
ABP News
फिल्म मेकर फराह खान को अक्सर उनकी शादी के लिए ट्रोल किया जाता है. ऐसे में अरबाज खान के टॉक शो पर वो इस बारे में बात करती दिखाई दीं.
फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) का कहना है कि भले ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब किसी भी त्योहार के दौरान उनके बच्चों तो ट्रोल किया जाता है तो बहुत बुरा लगता है. फराह ने चैट शो 'पिंच बाय अरबाज खान' में अभिनेता अरबाज खान के साथ बातचीत की. फराह ने कहा, "यह सवाल वास्तव में मुझे परेशान करता है, कि मेरे बच्चे हिंदू हैं या मुस्लिम. पहले मैं दिवाली और ईद पर अपने बच्चों की फोटो पोस्ट करती थी, मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है. मैं धार्मिक त्योहारों के दौरान तस्वीरें पोस्ट नहीं करती हूं. फराह ने बताया कि कैसे उसके बच्चों को उनकी धार्मिक मान्यताओं को लेकर ट्रोल किया गया है."More Related News