
Family Man Season 2: क्यों हो रहा है विवाद और मेकर्स ने क्या दी है सफाई, जानिए पूरा मामला
ABP News
The Family Man 2 : ट्रेलर रिलीज के साथ इस पर विवाद मचा हुआ है और मेकर्स लगातार इस पर सफाई दे रहे हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. विवाद यहां तक बढ़ गया है तमिलनाडु सरकार ने भी इसे बैन करने की मांग की है. जानिए इसे लेकर क्या विवाद है और मेकर्स का विवाद पर क्या कहना है.
वेब सीरिज पर विवाद होना अब आम बात हो गई है. मेकर्स भी अब यही चाहते हैं कि फिल्म हो या फिर वेब सीरीज अगर रिलीज से पहले उसकी चर्चा होती है तो इस का फायदा मिलता ही है. ऐसा ही कुछ इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के साथ हुआ है. ट्रेलर रिलीज के साथ इस पर विवाद मचा हुआ है और मेकर्स लगातार इस पर सफाई दे रहे हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'तांडव' को लेकर भी खूब तांडव मचा था. बवाल यहां तक बढ़ गया था कि उसका सीधा असर 'द फैमिली मैन सीजन 2' पर पड़ा और इसकी रिलीज डेट फरवरी से बढ़कर जून हो गई. अब एक बार फिर विवाद मच रहा है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज को लेकर विवाद क्या है? क्यों हो रहा है, कौन कर रहा है? और मेकर्स इस पर क्या सफाई दे रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही इस सीरिज के बैन की मांग उठने लगी है. इस सीरिज में मनोज बाजपेयी के साथ तमिल अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी हैं. विवादों के घेरे में सामंथा की भूमिका ही है. सामंथा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं. आरोप है कि इस सीरीज में तमिल लोगों और एलटीटीई से जुड़े लोगों को आतंकवादी के तौर पर पेश किया गया है. ट्रेलर में तमिल बोलने वाली अभिमेत्री सामंथा को एक आतंकवादी दिखाया गया है.More Related News