
Family Man 2 में Manoj Bajpayee की बेटी Dhriti का रोल निभाकर पॉपुलर हुई ये एक्ट्रेस, 17 साल की उम्र में मिलने लगे शादी के रिश्ते
ABP News
17 साल की अश्लेषा ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और प्रियामणि (Priyamani) की बेटी धृति की भूमिका को इतनी बखूबी निभाया है कि फैमिली मैन 2 (Family man 2) रिलीज होने के बाद वह बेहद पॉपुलर हो चुकी हैं.
The Family Man 2 Starcast: द फैमिली मैन (The Family Man) सीरीज के हर किरदार को जमकर सराहना मिली है. इसमें से एक किरदार धृति (Dhriti) का है जो कि अश्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur) ने निभाया है. 17 साल की अश्लेषा ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और प्रियामणि (Priyamani) की बेटी धृति की भूमिका को इतनी बखूबी निभाया है कि फैमिली मैन का सीजन 2 रिलीज होने के बाद वह बेहद पॉपुलर हो चुकी हैं. सीजन 2 में धृति ने कुछ रोमांटिक सीन्स भी दिए हैं और इतनी कम एज में उनके लिए ऐसा करना एक टफ टास्क था.More Related News