Family Man 2: फैमिली मैन से पहले भी तमिल श्रीलंकन टॉपिक पर बन चुकी हैं ये पांच फिल्में, जानिए इनके बारे में
ABP News
तमिल श्रीलंकन पर बनी ये फिल्में चेहरे पर मुस्कान लाती है, सोचने पर मजबूर करती है, हंसाती और फिर रूला भी देती है.
तमिलनाडु में श्रीलंकाई तमिल का मामला बेहद संवेदनशील है. यहां के हर लोगों के दिल से जुड़ा है श्रीलंकाई तमिल का मामला. इसलिए श्रीलंकाई तमिल पर जब भी कोई फिल्म बनती है तो इससे तमिलनाडु में हलचल मच जाती है. यही कारण है कि Amazon Prime पर जब The Family Man season 2 आई तो इससे पहले तमिल लोगों में तीखी प्रतिक्रिया हुई. कई लोगों ने इसका विरोध करने का फैसला किया. हालांकि वेब सीरीज देखने के बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ. आइए यहां बताते हैं फैमिली मैन सीजन 2 से पहले श्रीलंकन तमिल पर बनी कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में --Thenali थेनाली तमिलनाडु में रह रहे श्रीलंकन शरणार्थी की कहानी पर आधारित फिल्म है. कमल हासन इस फिल्म में अभिनेता है. कमल हासन ने इस फिल्म में अपनी शानदार अभिनय के तमिल शरणार्थियों के दर्द को उजागर किया है. इसमें नायक को बचपन में अपना देश छोड़ना पड़ता है लेकिन इस यात्रा में उसे बेतहाशा ट्रॉमा को झेलना पड़ता है जिसके कारण वह कई तरह के फोबिया के शिकार हो जाता है.More Related News