
Family Car: 7 सीटर कार खरीदनी हैं तो ये हैं भारत में सबसे सस्ते ऑप्शन, चलाने का खर्च भी है कम
ABP News
Budget Family car: यहां हमने मारुति, रेनो और डैटसन की 7 सीटर कारों के बारे में बताया है जोकि 7 सीटर के साथ आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं.
Family Car In India: कम बजट में नई 7 सीटर गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं जिनकी कीमत के साथ साथ माइलेज भी अच्छा हो तो हम आपको यहां कुछ ऐसी ही एमयूवी के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत कम है और चलाने का खर्च भी कम है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)मारुति सुजुकी अर्टिगा एक 7 सीटर एमयूवी है जिसकी कीमत 8.11 से 10.84 लाख रुपये है. यह 7 वेरिएंट, 1 इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) में उपलब्ध है. अर्टिगा के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1135 किलोग्राम का कर्ब वेट और 209 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. अर्टिगा कुल 5 रंगों में उपलब्ध है. अर्टिगा का माइलेज सीएनजी पर 17.99 किमी/किग्रा से लेकर 26.2 किमी/किलोग्राम तक है.