
Fake Friends: Shilpa Shetty का भी दोस्तों की वजह से टूट चुका है रिश्ता, ऐसे दोस्त कर देते हैं ज़िंदगी खराब
ABP News
Friendship Advice: कई बार हम जिन्हें अपना दोस्त समझ रहे होते हैं, वही हमारे सबसे बड़े दुश्मन निकलते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ.
Fake Friends: किसी की भी ज़िंदगी में अपने दोस्तों की बहुत अहमियत होती है, क्योंकि एक दोस्त ही तो होते हैं जिनसे हम अपने दिल की हर बात कह लेते हैं. अपने दुख-दर्द शेयर कर लेते हैं और हमें पता होता है कि हमारे ऊपर अगर कोई मुसीबत आएगी तो हमारे दोस्त सबसे पहले हमारे साथ खड़े होंगे. लेकिन कई बार हमारा यही सोचना हमारे ऊपर भारी पड़ जाता है. कई बार हम जिन्हें अपना दोस्त समझ रहे होते हैं, वही हमारे सबसे बड़े दुश्मन निकलते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ.
दोस्तों की चाल से टूट गया था शिल्पा का दिल- अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार शिल्पा ने बहुत बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि कैसे अपने फेक दोस्तों के चलते वो बुरी तरह से टूट गई थीं. शिल्पा ने बताया था कि एक बार वो एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं, उसे प्यार करती थीं लेकिन उनका पार्टनर इसलिए उनके साथ नहीं था क्योंकि वो शिल्पा से प्यार करता था बल्कि इसलिए था क्योंकि शिल्पा के दोस्तों ने उससे शर्त लगाई थी कि वो शिल्पा के साथ रिलेशनशिप में आकर दिखाए.जब सच्चाई शिल्पा के सामने आई तो न सिर्फ वो शख्स शिल्पा को छोड़कर चला गया बल्कि अपने फेक दोस्तों की वजह से शिल्पा को जो घाव मिला उससे उबरने में उनको काफी वक्त लग गया था.