Fake Currency Case: दिल्ली में बरामद नकली नोटों का क्या है ISI कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर
ABP News
Fake Currency Case: दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों की खप सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए जो 100 और 200 रुपये के नोट थे.
Fake Currency Case: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने आईएसआई (ISI) के इशारे पर भारत में नकली नोटों की खेप सप्लाई कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले कमरे आलम और दिल्ली के रहने वाले ज़ाकिर के पास से 4 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए. ये सभी नोट 100 और 200 रुपये के नोट थे. पुलिस के मुताबिक ये दोनों दुबई में बैठे सारिक उर्फ सट्टा के संपर्क में थे और आईएसआई सारिक के जरिये ही हिंदुस्तान में नकली नोटों की खेप भेज रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारिक उर्फ सट्टे उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है. और हिंदुस्तान में ये चोरी की लग्जरी गाड़ियों को खरीदने का काम करता था. हिंदुस्तान में इसके ऊपर 50 से ज्यादा चोरी, लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. यूपी पुलिस ने इसके ऊपर एनएसए भी लगाया था.More Related News