Fact Check: भारतीय रिजर्व बैंक ने गूगल पे को कर दिया है बैन? जानिए क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
ABP News
हाल ही में ट्विटर पर कुछ ट्वीट्स वायरल हुए थे, जिसमें कहा गया था कि आरबीआई ने गूगल पे को बन कर दिया है. हालांकि, फैक्ट चेक करने से पता चला कि यह महज एक अफवाह है.
हाल ही में ट्विटर पर कुछ ट्वीट्स वायरल हुए थे, जिसमें कहा गया था कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गूगल पे को बैन कर दिया है.सोशल मीडिया पर ट्वीट्स वायरल होने के बाद इस बात की गंभीरता से जांच की गई. पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने गूगल पे को बैन नहीं किया है. यह महज एक अफवाह है. कहा गया है कि गूगल पे के जरिए किए जा रहे सभी पैमेंट्स सुरक्षित हैं और आरबीआई की देखरेख में किया जा रहा है.More Related News