Fact Check: तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान में क्या महिलाओं की बोली लग रही है? जानें
ABP News
Fact Check: अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर झूठ का बाजार गर्म है. पुराने वीडियो, फोटो शेयर कर वर्तमान की घटना से संबंध जोड़ा जा रहा है.
जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा जमाया है, सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैल रही है. उनमें से ज्यादातर पुराने वीडियो और पोस्ट को अफवाह फैलाने के लिए बढ़ाया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि अफगानिस्तान में महिलाओं की नीलामी हो रही है. वीडियो में, बुर्का पहनी महिलाएं गली में बैठी दिखाई दे रही हैं जबकि पुरुष लोगों को उनकी खरीदारी के लिए बोली लगा रहे हैं. अफगानिस्तान में तालिबान पर फैलाया जा रहा झूठ का पुलिंदाMore Related News