
Fact Check: क्या सब्जी पर बनी काली लेयर से पैदा होता है ब्लैक फंगस, जानिए क्या है सच्चाई?
ABP News
ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी है. सरकार ऐसी अफवाहों से बचने के लिए समय-समय पर उचित सलाह दे रही है. इसके बावजूद फर्जी खबरों का सिलसिला रूक नहीं रहा. अब प्याज पर चढ़ी काली परत को ब्लैक फंगस होने का दावा किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है.
देश में एक तो कोरोना का कहर है, ऊपर से फर्जी खबर और अफवाहों की सूनामी आई हुई है. हर कोई बिना दिमाग सोशल मीडिया पर अनाप-सनाप पोस्ट कर रहे हैं और इसे ज्यादातर अविवेकी लोग सही मान लेते हैं. ऐसी खबरों का वहीं लोग अनुसरन करते हैं जिसमें ज्ञान की गहराई और खुद से सोचने का विवेक नहीं है. बिना साक्ष्य वाली खबरों पर विश्वास करना न सिर्फ घातक है बल्कि समाज में दकियानूस सोच को बढ़ावा देना है. अक्सर सरकारें ऐसी खबरों से लोगों को दूर रहने की हिदायतें देती हैं लेकिन ऐसी खबरों की इस कदर बाढ़ आई हुई है कि इसपर निजात पाना मुश्किल लग रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में कहा गया है कि ब्लैक फंगस से सावधान हो जाए. पोस्ट में दावा किया गया है कि जब आप प्याज खरीदते हैं तो इसके ऊपर अगर काली परत बैठी हुई तो समझिए यह ब्लैक फंगस है. इसी तरह फ्रीज के अंदर रबर में भी काली परत चढ़ जाती है. यह भी ब्लैक फंगस ही है. अगर आप इस पर ध्यान नहीं देंगे तो फ्रीज में जो सब्जी रखी है, उसमें यह ब्लैक फंगस घुस जाएंगे और आपके शरीर में प्रवेश कर जाएंगे. इससे आपको ब्लैक फंगस mucormycosis से संक्रमण हो जाएगा. इतना ही नहीं फ्रीज में रखे सारे खाने वाले सामान ब्लैक फंगस से दूषित हो जाएंगे.More Related News