Fact Check: क्या लोगों को ‘चुंबकीय’ बना रही है कोरोना वैक्सीन? जानें- वायरल Video की क्या है सच्चाई
ABP News
सर्कुलेट हुए वीडियो में वैक्सीन लेने वाले की बांह में मैटल दिखाया जा रहा है कि और इसे खूब वायरल किया जा रहा है. इसके बाद वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. इस बीच कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वैक्सीन लगाने से लोग ‘मैग्नेटिक’ हो सकते हैं. सरकार ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे 'निराधार' बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन लगाएं. सर्कुलेट हुए इस वीडियो में वैक्सीन लेने वाले की बांह में मैटल दिखाया जा रहा है कि और इसे खूब वायरल किया जा रहा है. इसके बाद वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर अफवाहें तेज हो गईं हैं.More Related News