Fact Check: क्या पीएम मोदी ने तीसरी लहर के लिए लॉकडाउन लगाने की बात कही है, जानिए क्या है सच
ABP News
कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि हो रही है लेकिन तीसरी लहर का खतरा आगे है. इसी संदर्भ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कि पीएम ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. जानें इसका सच क्या है.
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की जा रही है. वह एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट है. इसमें एक तरफ पीएम की तस्वीर है और दूसरी तरफ लिखा है कि कल से संपूर्ण देश में लॉकडाउन का ऐलान. इसके साथ ही यह भी लिखा है कि अचानक पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान. जब इस न्यूज को सावधानी से क्लिक करेंगे तो पाएंगे कि इस वीडियो में कोरोना के डेल्टा, बीटा और गामा वेरिएंट के बारे में खबरे बताई जा रही है. लेकिन वीडियो चलाने से पहले जो थंबनेल दिखता है उसमें लिखा है पीएम ने कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है. न्यूज चैनलों के लोगो का हुआ गलत इस्तेमाल इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चलता है कि पीएम ने इस संबंध में हाल के दिनों में कभी किसी तरह की घोषणा नहीं की है. गूगल रिवर्स सर्च में भी इस तरह की कोई घोषणा पीएम द्वारा की गई है, नहीं मिल रही है. इसी तरह का एक और थंबनेल है जिसमें पीएम को ब्रिक्स सम्मेलन में यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि आतंकवाद का समर्थन देने वाले देशों को दोषी बनाने की जरूरत है. इस तरह का कोई भाषण पीएम ने नहीं दिया है. वायरल पोस्टन पूरी तरह से झूठी है. न्यूज चैनलों के वीडियो और उनके Logo का दुरुपयोग करते हुए यह फर्जी पोस्ट तैयार की गई है. जबकि ऐसी कोई भी घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है.More Related News