Facebook Page पर अपनी पोस्ट को कैसे कर सकते हैं शेड्यूल, जानें आसान तरीका
ABP News
दुनिया में फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. लगातार यह प्लेटफार अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स लॉन्च करता रहता है.
Facebook Features: अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि आप अपने फेसबुक पेज पर किसी भी पोस्ट को अपनी सुविधा के अनुसार शेड्यूल कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो आप पोस्ट को जिस समय शेड्यूल करेंगे, वह ऑटोमेटिक तरीके से उस समय पर पोस्ट हो जाएगी. फेसबुक का यह फीचर बेहद शानदार है. करोड़ों लोग इस फीचर का हर दिन इस्तेमाल करते हैं. आज आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह अपनी पोस्ट को फेसबुक पेज पर शेड्यूल कर सकते हैं. इन स्टेप्स को अपनाएं 1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट का लॉगिन करें. इसके बाद आप अपने फेसबुक पेज पर जाएं. 2. यहां आपको पोस्ट क्रिएट करने का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना होगा. 3. अब आप पोस्ट में टेक्स्ट, फोटो या वीडियो को ऐड कर सकते हैं. आपको इसके लिए कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. 4. यहां आपको Schedule Post का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके पास डेट और टाइम सेट करने का विकल्प दिखाई देगा.5. आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट और समय भर सकते हैं. इसके बाद आपकी पोस्ट शेड्यूल हो जाएगी. तय वक्त पर यह पोस्ट अपने आप पब्लिश हो जाएगी.More Related News