Facebook Loan: बिजनेस बढ़ाने के लिए छोटे कारोबारी ले सकेंगे 50 लाख रुपये तक का लोन, फेसबुक ने शुरू की स्कीम
Zee News
फेसबुक ने भारत में छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी स्कीम की घोषणा की है. अब आप बिना किसी गारंटी के फेसबुक से 50 लाख रुपये तक का लोन (Facebook Loan) ले सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप छोटे कारोबारी हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन की तलाश में हैं तो आप फेसबुक से 50 लाख रुपये तक का लोन (Facebook Loan) हासिल कर सकते हैं. बिना किसी जमानती के आपको ये लोन केवल 5 दिन में मिल सकता है. सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस के मुताबिक सोशल मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अब लोन सेक्टर में अपने पांव बढ़ाए हैं. कंपनी ने दुनिया में पहली बार भारत के लिए ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ स्कीम की घोषणा की है. फेसबुक ने इस स्कीम के लिए वित्तीय कंपनी इंडिफी (Indifi) के साथ साझेदारी की है यानी स्कीम के लिए लोन इस कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा.More Related News