![Facebook-Instagram यूजर्स की होगी अब मोटी कमाई, जानें क्या है खास](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844831-fbinsta.jpg)
Facebook-Instagram यूजर्स की होगी अब मोटी कमाई, जानें क्या है खास
Zee News
Facebook यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. अब आप भी अपने हुनर के जरि पैसे कमा सकते हैं. Facebook ने कहा है कि Instagram यूजर्स कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करके पैसे कमा सकेंगे.
नई दिल्ली: Facebook यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. अब आप भी अपने हुनर के जरि पैसे कमा सकते हैं. Facebook ने कहा है कि Instagram यूजर्स कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करके पैसे कमा सकेंगे. इसमें क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को रिवॉर्ड भी दिया जाएगा. Facbook ने कही ये बात Facebook ने कहा है, 'आज हम क्रिएटर्स की मदद के लिए एक नए तरीका का ऐलान कर रहे हैं. इससे वो हमारे प्लैटफॉर्म पर अपना पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं. आज से चुनिंदा क्रिएटर्स ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स टैग कर सकेंगे और अपने प्रोडक्ट के लिए शॉप टूल चुन सकेंगे'More Related News