Facebook- Google-Twitter समेत इन कंपनियों ने उठाया महिला सुरक्षा का जिम्मा, इस फीचर से होगी सेफ्टी
ABP News
सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बुरे कमेंट्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास फीचर्स लेकर आ रहे हैं.
दुनियाभर में हर दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी के लाखों मामले सामने आते हैं. वहीं अब सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं रहा है. अक्सर आपने देखा होगा कि किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं की पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स या फिर गालियां देखने को मिलती है, लेकिन अब Google, Facebook, Twitter और Tik Tok जैसी कंपनियों ने इस पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. 'करेंगे ये बदलाव'दरअसल ट्विटर, गूगल, फेसबुक और टिकटॉक ने कहा है कि अब हम अपने प्लेटफॉर्म्स में ऐसे बदलाव करेंगे जिससे महिलाएं सोशल मीडिया पर खुद को सेफ महसूस करेंगी. इसके अलावा कुछ ऐसे नए फीचर्स लाए जाएंगे, जिसके जरिए महिलाएं यह खुद तय करेंगी कि उनकी पोस्ट को कौन देख सकता है और कौन नहीं देख सकता है, उनकी पोस्ट कौन देख सकता है, कौन उनकी फोटो पर कमेंट्स कर सकता है. खास बात ये कि महिलाएं ये भी तय कर पाएंगी कि कौन उन्हें मैसेज कर सकता है और कौन नहीं.More Related News