
Facebook, Google को अब ऑस्ट्रेलिया में लोकल न्यूज कंटेंट के लिए चुकाने होंगे पैसे, पास हुआ नया कानून
NDTV India
ऑस्ट्रेलियाई संसद ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक बिल पास किया है, जिसके तहत अब ग्लोबल डिजिटल कंपनियों को वहां के स्थानीय न्यूज कंटेंट को पैसे देने होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई संसद ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक बिल पास किया है. सरकार के इस प्रस्ताव के तहत अब ग्लोबल डिजिटल कंपनियों को वहां के स्थानीय न्यूज कंटेंट को पैसे देने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस कदम की काफी चर्चा हो रही थी और दुनियाभर की इसपर नजरें थीं कि वो डिजिटल कंपनियों को कैसे नियमों के तहत बांधता है. फेसबुक और गूगल ने सीमा तय करने वाले नियमों का विरोध किया था, लेकिन आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इन नियमों में कुछ ढील दी गई है, जिसके बाद दोनों कंपनियां लोकल मीडिया कंपनियों को पैसे चुकाने को तैयार हो गई हैं.More Related News