
Facebook Controversy: व्हिसलब्लोअर ने बढ़ाई फेसबुक की मुश्किलें, लगाए ऑनलाइन नफरत को अधिक गंभीर बनाने के आरोप
ABP News
Facebook Controversy: व्हिसलब्लोअर बनीं फ्रांसेस हौगेन ने फेसबुक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑनलाइन नफरत को फेसबुक ने काफी गंभीर बना दिया है. जिस पर कंट्रोल करने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा.
Facebook Controversy: फेसबुक की पूर्व डेटा वैज्ञानिक से व्हिसलब्लोअर बनीं फ्रांसेस हौगेन ने सोमवार को ब्रिटेन के सांसदों से कहा कि ऑनलाइन नफरत और चरमपंथ को फेसबुक और अधिक गंभीर बना रहा है. उन्होंने इस बारे में विचार शेयर किए कि ऑनलाइन सुरक्षा में किस तरह सुधार लाया जा सकता है.
हौगेन हानिकारक ऑनलाइन सामग्री पर नकेल कसने के लिए ब्रिटेन सरकार के मसौदा कानून पर काम कर रही संसदीय समिति के सामने पेश हुईं और उनकी टिप्पणियों से सांसदों को नए नियमों को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.
More Related News