
Facebook ला रहा है एक नया Dating App, आपको मनचाहा प्यार पाने में करेगा मदद
Zee News
जानकारी के मुताबिक इस डेटिंग ऐप (Dating App) को सिर्फ एक-दूसरे से मिलाने के लिए ही यूज किया जाएगा. एक बार मैचिंग हो जाने के बाद फेसबुक (Facebook) दोनों यूजर्स को Instagram, iMessage या ईमेल के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट होने का मौका देगा.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) अब आपको दोस्त ही नहीं मनचाहा प्यार पाने में भी मदद करेगा. फेसबुक Sparked नाम से डेटिंड ऐप (Dating App) को लॉन्च करने वाला है. इस ऐप को एक्सेस करना ही बड़ा चैलेंच है. क्योंकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. फेसबुक का दावा है कि ये नया ऐप दूसरे सभी डेटिंड ऐप्स से अलग होगा. रिपोर्ट के मुताबिक Facebook ने इस खास डेटिंग ऐप का नाम Sparked रखा है. जल्द लॉन्च होने वाले इस ऐप में यूजर्स द्वारा बनाया गया सुपर फास्ट वीडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मात्र चार मिनट के इस वीडियो को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर किया जाएगा. अगर ये किसी यूजर को पसंद आया तो आपको डेटिंग का मौका मिल जाएगा.More Related News