
Facebook या LinkedIn से कहीं आपका डाटा तो नहीं हुआ लीक, ऐसे लगाएं पता
Zee News
आए दिन आपको डाटा लीक की खबरें सुनने को मिलती रहती है. ऐसे में इस बात का डर लगना लाजिमी है कि कहीं मेरा डाटा तो चोरी नहीं हो गया. मन की शंका को दूर करने के लिए यह जानना आवश्यक है कि आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं. इसे जांचने के लिए साधारण तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: आए दिन आपको डाटा लीक की खबरें सुनने को मिलती रहती है. ऐसे में इस बात का डर लगना लाजिमी है कि कहीं मेरा डाटा तो चोरी नहीं हो गया. मन की शंका को दूर करने के लिए यह जानना आवश्यक है कि आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं. इसे जांचने के लिए साधारण तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. आईए जानते हैं कि क्या है वह प्रोसेस. इस वेबसाइट से लगाएं पता 'Have i been pwned' नाम की एक वेबसाइट है. जिसमें अपना Email या Phone Number डालकर आप पता कर सकते हैं कि कहीं आपका डाटा तो चोरी नहीं हुआ. पहले यूजर्स केवल इस प्लेटफॉर्म पर Email एड्रेस से सर्च कर सकते थे. अब इस वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर भी सर्च बॉक्स में दर्ज किया जा सकता है और यह वेबसाइट वेरिफाई करेगी कि आपकी जानकारी इस लीक डाटाबेस में मौजूद है या नहीं.More Related News