
Facebook भी वैक्सीन सेंटर तलाशने में करेगा मदद, 17 भाषाओं में होगा उपलब्ध
Zee News
कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कंपनियां अपने तरीके से आमजन की जिंदगी को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयास कर रही है. Google ने जहां Google Maps के माध्यम से वैक्सीन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर ढूंढने में मदद कर रहा है तो अब इस फेहरिस्त में Facebook भी शामिल हो गया है.
नई दिल्ली: कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कंपनियां अपने तरीके से आमजन की जिंदगी को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयास कर रही है. Google ने जहां Google Maps के माध्यम से वैक्सीन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर ढूंढने में मदद कर रहा है तो अब इस फेहरिस्त में Facebook भी शामिल हो गया है. Facebook वैक्सीन फाइंडर टूल अपेन मोबाइल ऐप के लिए जारी करेगा. Facebook की सरकार के साथ मिलाया हाथ Facebook ने इसके लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी की है. इसके तहत, Facebook भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल (vaccine finder tool) ला रहा है. इस टूल की मदद से लोग अपने पास के वैक्सीन सेंटर (vaccine centre) की जानकारी हासिल कर सकेंगे. फेसबुक ने इस सप्ताह के शुरुआत में महामारी को देखते हुए भारत में 1 करोड़ डॉलर की तत्काल सहायता देने का एलान किया था. vaccine finder tool टूल भारत में Facebook के मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा. इसे 17 भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस टूल की मदद से लोगो को पास के वैक्सीन सेंटर को खोजने में मदद मिलेगी.More Related News