
Facebook ने 'रंगीन मिजाज़' लोगों के लिए लॉन्च किया नया फीचर, अब डेटिंग के साथ कर सकेंगे यह काम
Zee News
वर्चुअल डेटिंग को रोचक बनाने के लिए Facebook ने अपने डेटिंग ऐप में 'ऑडियो डेट्स' को शामिल करने सहित कुछ नए फीचर को पेश किया है. आइए जानते हैं यह कैसे काम करेगा और क्या फीचर्स लॉन्च हुए हैं...
नई दिल्ली. Facebook का इस्तेमाल दुनिया में करोड़ों लोग करते हैं. एप को और मजेदार बनाने के लिए फेसबुक नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. वर्चुअल डेटिंग को रोचक बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने डेटिंग ऐप में 'ऑडियो डेट्स' को शामिल करने सहित कुछ नए फीचर को पेश किया है. द वर्ज की खबर के मुताबिक, सबसे बड़ी नई सुविधाओं में से एक ऑडियो तिथियां हैं, जो उपयोगकतार्ओं को किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ऑडियो वातार्लाप शुरू करने देगी, जिससे वे मेल खाते हैं. आइए जानते हैं यह कैसे काम करेगा... रिपोर्ट में कहा, जब आप किसी के साथ कॉल प्रारंभ करने का प्रयास करते हैं, तो दूसरे व्यक्ति को एक आमंत्रण प्राप्त होगा. अगर वे स्वीकार करते हैं, तो आप दोनों चैट कर सकते हैं. फेसबुक यूजर्स को फेसबुक डेटिंग में दो अतिरिक्त स्थान स्थापित करने की भी अनुमति दे रहा है जहां वे मैचों की तलाश कर सकते हैं.More Related News