Facebook देगा Google और Apple को टक्कर, जल्द लॉन्च करेगा Smartwatch
Zee News
Facebook अब अपने यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दिलाने वाली है. Facebook जल्द ही अपनी पहली Smartwatch लॉन्च करने वाली है. कंपनी फिलहाल अपनी नई वॉच पर काम कर रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. Facebook के स्मार्टवॉच में डिस्प्ले के साथ दो कैमरे मिलेंगे.
नई दिल्ली: Facebook अब अपने यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दिलाने वाली है. Facebook जल्द ही अपनी पहली Smartwatch लॉन्च करने वाली है. कंपनी फिलहाल अपनी नई वॉच पर काम कर रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. Facebook के स्मार्टवॉच में डिस्प्ले के साथ दो कैमरे मिलेंगे. एक कैमरे का इस्तेमाल फोटो के लिए और दूसरे फेसबुक पर वीडियो शेयर करने के लिए होगा. आइए आपको बताते हैं इसकी कुछ खास बातें. Facebook Smartwatch स्पेसिफिकेशन्स वीडियो कॉल के लिए आगे वाले कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, पीछे की तरफ लगे 1080p ऑटो-फोकस कैमरा (Auto Focus Camers) का उपयोग कलाई पर स्टेनलेस स्टील फ्रेम से अलग होने पर फुटेज को कैप्चर करने के लिए किया जा सकेगा. फेसबुक अन्य कंपनियों से संपर्क कर रहा है ताकि कैमरा हब को बैकपैक जैसी चीजों से जोड़ने के लिए एक्सेसरीज तैयार की जा सकें. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना लोगों को इस वॉच का उपयोग इस तरह से करने के लिए प्रोत्साहित करना है जैसे कि अब स्मार्टफोन्स का उपयोग किया जाता है.More Related News