
Facebook के नए फीचर ने मचाया धमाल, अब बिना कोई झंझट के कर पाएंगे ऑडियो और Video Call, जानिए कैसे
Zee News
Facebook ने अब एक नया फीचर अपने एप में जोड़ा है. अब यूजर्स बिना मैसेंजर एप खोले वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. इसे फिलहाल कुछ ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह सबके लिए रोलआउट हो जाएगा.
नई दिल्ली. Facebook अपनी सेवा में एक और फीचर जोड़ रहा है और वह है वॉयस और वीडियो कॉलिंग. यह फिलहाल ट्रायल पर है, अगर सफल होता है तो यह फेसबुक पर बना रहेगा. यानी अब यूजर्स बिना मैसेंजर एप खोले भी वॉयस या वीडियो कॉलिंग कर सकेगी. फेसबुक ने 2014 में मैसेंजर को एक अलग ऐप बनाया था. 24 अगस्त से कुछ यूजर्स फेसबुक एप से वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे. प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर कॉनर हेस ने कहा कि लोगों को मैसेज के लिए अलग एप खोलना पड़ता है और पोस्ट करने के लिए मुख्य एप खोलना पड़ता है. इस फीचर के जरिए यूजर को बार-बार एप नहीं बदलना पड़ेगा और आसानी से काम हो जाएगा. कंपनी Facebook के सभी एप्स और सेवाओं को इंटिग्रेट करने का प्रयास कर रही है. इसका मतलब यह है कि यूजर्स फेसबुक पर एक्टिविटी करते समय मैसेंजर से लेकर वीडियो चैट जैसी अन्य चीजों के साथ इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं.More Related News