
Facebook के ऐप्स पर यूजर्स ले सकेंगे Tokyo Olympic का मजा, इन देशों में होगा प्रसारण
Zee News
Tokyo Olympic results update on social media: Facebook ने कहा यूजर्स इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) प्रभावों के जरिए स्टोरीज और रील्स दोनों का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.
सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक (Facebook ) ने खेल प्रेमियों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने कहा है कि वो लोगों को डिस्कवर कंटेंट और पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhattsApp) प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाओं की शुरुआत करेगी ताकि उसके यूजर्स टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 20202) के रोमांच का मजा ले सकें. चुनिंदा देशों में, प्रशंसकों के पास आधिकारिक ओलंपिक प्रसारकों के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से टोक्यो 2020 से हाइलाइट, एथलीट प्रोफाइल और खेलों के दौरान लाईव गेम सभी तक पहुंच होगी. इसमें अमेरिका में एनबीसी यूनिवर्सल, यूरोप के कुछ हिस्सों के लिए यूरोस्पोर्ट और मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में बीआईएन शामिल हैं.More Related News