
Facebook और Whatsapp की सर्विस डाउन होने से जकरबर्ग को हुआ करोड़ों का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में भी नीचे फिसले
ABP News
Facebook के सीईओ मार्क जकरबर्ग (mark zuckerberg) ने यूजर्स से माफी मांगी है. कल सेवाएं बंद होने की वजह से दुनियाभर में हाहाकर मच गया था और इसका असर जाहिर तौर पर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा.
Facebook Whatsapp service down Effect: फेसबुक (Facebook down) इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के डाउन (whatsapp service down) होने का बाद कल फेसबुक के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (mark zuckerberg) अमीरों की लिस्ट में भी नीचे फिसल गए. इसके अलावा फेसबुक के शेयर में करीब 4.89 फीसदी की गिरावट आई थी, जिसके बाद कंपनी का शेयर 326.23 यूएसडी के भाव पर था. अचानक फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप बंद होने के बाद दुनियाभर में हाहाकार मच गया है. सेवाएं बंद होने के बाद यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके लिए जकरबर्ग ने यूजर्स से माफी मांगी है.
कंपनी के शेयर में 4.89 फीसदी की आई गिरावटकल के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 16.78 (यूएसडी) की गिरावट के साथ 326.23 (यूएसडी) पर बंद हुआ. इसके अलावा शेयर की 52 हफ्ते की हाई 384.33 (यूएसडी) की रही है. वहीं, कल के कारोबार की शुरुआत में कंपनी का शेयर 335.53 (यूएसडी) के लेवल पर ओपन हुआ था. इसके अलावा सितंबर मिड तक कंपनी का शेयर 15 फीसदी गिर चुका था.