
Face Swelling: सुबह उठते ही सूजा हुआ लगता है चेहरा, तो जानें इसका कारण और सूजन दूर करने के उपाय
NDTV India
How To Reduce Swelling In Face: चेहरे पर सूजन के कई कारण हो सकते हैं. कुछ लोगों को रात देर तक मोबाइल चलाने और टीवी देखने की आदत होती है. जिसके चलते उनकी नींद पूरी नहीं होती और चेहरे पर सूजन आ जाती है.
How To Reduce Swelling In Face: कई बार सुबह उठने पर हमारा चेहरा सूजा हुआ नजर आता है. चेहरे पर सूजन के कई कारण हो सकते हैं. कुछ लोगों को रात देर तक मोबाइल चलाने और टीवी देखने की आदत होती है. जिसके चलते उनकी नींद पूरी नहीं होती और चेहरे पर सूजन आ जाती है. आपको बता दें कि चेहरे पर ये सूजन दो से तीन घंटे तक बनी रहती है जिसकी वजह से कई बार चेहरा भी खराब दिखता है. और इस कारण हम कई बार अपने काम में देरी से पहुंचते हैं. बरहाल चेहरे पर सूजन आना कोई बीमारी नहीं है बल्कि कई बीमारियों की वजह से चेहरे पर सूजन आती है. बहुत से लोग चेहरे पर सूजन देख कर घबरा जाते हैं लेकिन परेशान न हो इसे आप घर पर आसान तरीके अपना कर कम कर सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपका जानना जरूरी है कि ये सूजन क्यों होती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके चेहरे पर सूजन क्यों आती है और इसके उपचार क्या हैं.