
Face Care Tips: चेहरे को आसानी से खूबसूरत बना देंगे यह घरेलू उपाय, चमकने लगेगी स्किन
Zee News
face care tips: अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.
face care tips: हर कोई सुंदर दिखता है. लेकिन चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे उसकी राह में रोड़ा बन जाते हैं, जिन्हें हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग चेहरे के दाग-धब्बे (Black spots on Face) मिटाने के लिए कई तरह के स्किन-केयर क्रीम, फेस-वॉश या लोशन या अन्य उपायों की तलाश करने लगते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो बाजार से महंगी क्रीम खरीद लाते हैं, जो स्किन-इंफेक्शन जैसी शिकायतों की आशंका बढ़ाती है.
इस खबर में हम आपके लिए चार ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप एक चमकती हुई स्किन पा सकती हैं. खास बात ये है कि खबर में बताए जा रहे इन उपायों को महिला-पुरुष दोनों अपना सकते हैं.
More Related News