![Face Care: बस लगा लें मुलतानी मिट्टी और इस फल के छिलकों का पाउडर, कई साल जवान हो जाएगा चेहरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/12/896112-younger-face-tips.jpg)
Face Care: बस लगा लें मुलतानी मिट्टी और इस फल के छिलकों का पाउडर, कई साल जवान हो जाएगा चेहरा
Zee News
ग्लोइंग फेस और दमकती स्किन पाने का दमदार उपाय है मुल्तानी मिट्टी से बना यह फेस पैक, जानें इस्तेमाल का तरीका...
जवान त्वचा की यह खासियत होती है कि वह टाइट और ग्लोइंग होती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे चेहरे की स्किन ढीली होने लगती है. इसके साथ ही त्वचा के रोमछिद्र बड़े होने लगते हैं और झुर्रियां व झाइयां जैसी समस्याएं भी आने लगती हैं. लेकिन अगर आप नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी में एक खास पाउडर लगाकर चेहरे पर लगाएंगे, तो आपकी स्किन पहले की तरह टाइट और ग्लोइंग हो जाएगी. जिससे आप कई साल जवान दिखने लगेंगे. ये भी पढ़ें:More Related News