
Eye Care Tips: इन 7 आदतों को तुरंत छोड़ दें, वरना आंखों से दिखना हो जाएगा बंद
Zee News
Eye care tips on world sight day 2021: अगर आप ने अभी नहीं की आंखों की देखभाल, तो हमेशा के लिए कमजोर हो सकती है आंखों की रोशनी...
World Sight Day: आंखें हमारे शरीर का काफी संवेदनशील और खूबसूरत हिस्सा होती हैं. आंखों के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. लेकिन लोग अपनी ही गलत आदतों के कारण आंखों को नुकसान (bad habits for eyes) पहुंचा लेते हैं. आंखों का स्वास्थ्य जब गंभीर रूप से खराब हो जाता है, तो आपको दिखना तक बंद हो सकता है. इसलिए आंखों की देखभाल (eye care tips) करने के लिए यहां बताई जा रही गलत आदतों को तुरंत छोड़ दें, वरना आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है.
More Related News