Extortion Case: Parambir Singh को Chandiwal Committee के सामने पेश होने का आदेश, कमेटी ने दी ये चेतावनी
ABP News
Parambir Singh: चांदीवाल आयोग ने पूर्व पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह को पेश होने के लिए कहा है. आयोग ने कहा है कि अगर वह उनके सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ जमानती वारंट एक्जिक्यूट होगा.
Mumbai extortion case: चांदीवाल आयोग (Chandiwal Committee) ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को पेश होने के लिए कहा है. आयोग ने कहा है कि अगर वह उनके सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट को एक्जिक्यूट किया जाएगा. बता दें कि परमबीर सिंह द्वारा राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चांदीवाल आयोग का गठन किया है.
चांदीवाल आयोग ने गुरुवार को परमबीर सिंह के वकील से पूछा परमबीर सिंह कहां हैं. उन्हें कमीशन के सामने आने को कहा जाए. जस्टिस चांदीवाल ने कहा कि जमानती वारंट अभी भी पेंडिंग है. अगर ये एक्जिक्यूट होता है तो ठीक नहीं होगा, इससे बेहतर है वो हमारे सामने पेश हों.