Export Rises: अक्टूबर महीने में एक्सपोर्ट्स में 43% की उछाल, 62 फीसदी बढ़ी आयात भी
ABP News
Trade Deficit Increases: अक्टूबर महीने में एक्सपोर्ट्स में 43% की उछाल देखने को मिली है.आयात में भी 62% का उछाल आया है. जिसके चलते व्यापार घाटा बढ़ गया है.
Import-Export Data: एक्सपोर्ट्स ( Exports) के मोर्चे पर भारत के अच्छी खबर है. अक्टूबर महीने में एक्सपोर्ट्स में 43 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक अक्टूबर महीने में निर्यात 43 फीसदी की उछाल के साथ 35.65 अरब डॉलर का रहा है. हालांकि इस दौरान आयात में भी जबरदस्त उछाल आया है.
जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में इंपोर्ट यानि आयात 62.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 55.36 अरब डॉलर का रहा है. इंपोर्ट में जबरदस्त बढ़ोतरी देश का व्यापार घाटा भी बढ़ गया है. पेट्रोलियम, कॉफी, इंजीनियरिंग गुड्स, कॉटन यार्न/फैब, जेम्स एंड ज्वेलरी, केमिकल्स प्लास्टिक, मरीन प्रोडक्ट्स और linoleum शामिल है.