Explainer: WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर आखिर विवाद क्यों? जानिए सब कुछ
ABP News
व्हाट्सएप बार-बार नोटिफिकेशन भेजकर नई पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए याद दिलाती रहेगी. लेकिन कंपनी ने ये साफ-साफ कहा है कि किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट नहीं होगा.
सोशल मैसेंजर प्लेटफॉर्म WhatsApp ने भारत में 15 मई से लागू होने वाली नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल टाल दिया है. लेकिन फिर भी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद थमा नहीं है. केंद्र सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. सरकार ने व्हाट्सएप को नई पॉलिसी वापस लेने के लिए सात दिन का नोटिस दिया है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में भी ये मामला विचाराधीन है. आखिर क्या है ये विवादये सारा विवाद व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि यदि यूजर्स 15 मई तक नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं तो फंक्शन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. निजता नीति में किए गए बदलाव लागू करने के लिए 15 मई की समयसीमा तय की गई थी, लेकिन बाद में यह समयसीमा रद्द कर दी गई. कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की नई तारीख का एलान नहीं किया है. पहले यह नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होनी थी. तब भी विरोध हुआ था जिसके बाद इसे 15 मई तक के लिए टाल दिया था. अब फिर विवाद होने पर फिलहाल टाल दिया गया है. लेकिन कंपनी ने बयान में कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए यूजर्स को रिमाइंडर भेजना जारी रहेगा.More Related News