
Explainer: PPF अकाउंट हो जाता है बंद अगर हो गई ये चूक, जानिए कैसे दोबारा कर सकते हैं शुरू
Zee News
PPF Inactive: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि का एक ऐसा निवेश का विकल्प है जिसमें रिस्क कम और भरोसा ज्यादा है. PPF की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. केंद्र सरकार की योजना होने से इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है.
नई दिल्ली: PPF Inactive: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि का एक ऐसा निवेश का विकल्प है जिसमें रिस्क कम और भरोसा ज्यादा है. PPF की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. केंद्र सरकार की योजना होने से इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. जो दूसरे कम जोखिम वाले Investment पर मिलने वाले रिटर्न से ज्यादा है. अगर आप भी PPF में निवेश करते हैं तो कुछ सावधानियां आपको रखनी चाहिए, नहीं तो आपका PPF अकाउंट बंद भी हो सकता है. PPF अकाउंट को चालू रखने के लिए आपको एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये जमा करना पड़ता है. अगर आप पैसा जमा करने से चूक गए तो आपका अकाउंट Inactive हो जाता है. सरकार हर तिमाही की शुरुआत में PPF पर ब्याज की दर तय करती है. अभी यह दर 7.10 परसेंट है. हर साल के 31 मार्च को ब्याज का भुगतान किया जाता है.More Related News