Explainer: PM मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान परेशान, जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में आई तेजी की ये है वजह?
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आतंकियों की बौखलाहट की बड़ी वजह कश्मीर पहुंच रही विकास की नई खेप है. क्योंकि पीएम का ये दौरा कश्मीर में तरक्की का नया रास्ता खोलने जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस और सुरक्षाबल के जवान उनके मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हैं. इस बीच पीएम मोदी जम्मू का दौरा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे. इस दौरान कई विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि पीएम के साथ होंगे. बताया जा रहा है घाटी में कई हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद है. विकास के नए रास्ते यहां खुल सकते हैं. शहबाज की ताजपोशी के बाद से आतंकी घटनाओं में काफी तेजी आई है. सवाल है कि शहबाज के गद्दी पर बैठते ही आतंकी वारदातों में तेजी आखिर क्यों आई है? इसकी वजह समझने के लिए पाकिस्तान का सियासी समीकरण समझने की कोशिश करते हैं.
शहबाज ने छेड़ा आतंकी राग