Explainer: यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है यूक्रेन, जानें यहां की जनसंख्या, मुद्रा, धर्म, भाषा और रोचक तथ्य
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात हैं. इस वजह से पूरी दुनिया की निगाहें यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर है.
रूस ने यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे दी. रूस की सीमा यूक्रेन से लगती है. यूक्रेन के पूर्व में दो प्रांत हैं जिनको रूस ने आजाद घोषित किया है. इनके नाम हैं- लुहांस्क और डोनेस्टक. आइए आपको बताते हैं ये यूक्रेन की जनसंख्या कितनी है, यहां की मुद्रा, धर्म, भाषा क्या है और कुछ रोचक तथ्य...
यूक्रेन की आबादीयूक्रेन दुनिया का 46 वां और यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है. यूक्रेन का कुल क्षेत्रफल करीब छह लाख वर्ग किमी है. देश की कुल जनसंख्या 44.9 मिलियन यानी कि 4.49 करोड़ है. यूक्रेन की जनसंख्या का लगभग 78 फीसदी हिस्सा मूल यूक्रेनवासियों का है, जबकि 22 फीसदी हिस्सा दूसरे देशों से आकर बसे लोगों का है. यहां 100 महिलाओं के लिए केवल 86.3 पुरुष हैं.