Explainer: कोरोना को लेकर R Value क्या है और क्यों भारत के लिए इसका बढ़ना डराने वाला है?
ABP News
जुलाई के अंतिम हफ्तों में मामलों का आंकड़ा 30 से 40 हजार के बीच रहा और वायरस से मौतों का सिलसिला जारी रहा. जुलाई में कोरोना से 25 हजार से ज्यादा मौतें हुई.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के केस में कमी देखने को मिल रही है लेकिन कुछ राज्यों में अचानक से बढ़ती संक्रमण दर ने चिंता बढ़ा दी है. सरकार भी इसे लेकर अलर्ट हो गई है. देश में रोजोना आने वाले कोरोना के मामले 40 हजार के आसपास हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से 50 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 728 नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान 65 लोगों की मौत हो रही है, जबकि कुल सक्रिय केस 1 लाख 67 हजार 379 हो गई है. केरल के अलावा महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय केस 78 हजार 962 हैं, कर्नाटक में 24 हजार 144 सक्रिय केस आंध्र प्रदेश में 21 हजार 19 और तमिलनाडु में 20 हजार 524 सक्रिय केस हैं.More Related News