Explainer: केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 19 फीसदी पॉजिटिविटी रेट, आंकड़ों से समझिए
ABP News
केरल में हर दिन तीस हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. जिस वजह से देशभर में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दिख रही है.
तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है. गुरुवार को कोविड के 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गयी. जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. इससे पहले केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नए मामले सामने आए थे, जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 फीसदी था. 20 मई के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है. केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड के कुल मामलों के 58.4 फीसदी मामले केरल से आए हैं. केरल में इस साल 12 मई को सबसे ज्यादा 43,529 मामले आए थे.More Related News