Explainer: कर्नाटक में जनवरी में ही शुरू हो गया था हिजाब विवाद? 3 साल पहले भी हुआ था बवाल, जानें क्या है इसका कारण?
ABP News
Explainer: कर्नाटक में हिजाब विवाद दरअसल जनवरी महीने में शुरू हुआ था. वहीं तीन साल पहले एक स्कूल में भी हिजाब वाक्या देखने को मिला था.
Hijab Controversy: कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब अन्य राज्यों में भी तूल पकड़ते दिख रहा है. इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. राज्य में सत्तासीन बीजेपी कॉलेज द्वारा लगाए गए वर्दी संबंधी नियमों का समर्थन कर रही है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि हिजाब विवाद युवाओं के दिमाग में जहर भरने की साजिश है.
दरअसल, उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया था. जिसके बाद उनके विरोध पर दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा समर्थित युवा हिन्दू भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े. गौरतलब है कि भगवा गमछा डालने वाले छात्रों को भी कक्षाओं में नहीं बैठने दिया जा रहा.