Explainer: एक रात में 27 बार दहला खारकीव, होस्टोमेल से 400 लोग लापता, बूचा में नरसंहार, 42वें दिन कहां खड़ी है रूस-यूक्रेन की जंग
ABP News
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 42वां दिन है. रूस की मिसाइलों, बमों और लड़ाकू विमानों ने कई शहरों को तबाह कर दिया है. आबोहवा में बारूद की दुर्गंध साफ महसूस की जा रही है.
रूस और यूक्रेन की जंग का आज 42वां दिन है. रूस की मिसाइलों, बमों और लड़ाकू विमानों ने कई शहरों को तबाह कर दिया है. आबोहवा में बारूद की दुर्गंध साफ महसूस की जा रही है. डर के साए में जिंदगी चल रही है. कब, कहां से कौन सा बम, कौन सा गोला गिर जाए और सांसों की डोर टूट जाए, कोई नहीं जानता. बीते कुछ दिनों से रूस के हमलों में तेजी आई है.
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में मंगलवार रात 27 बार बमबारी की गई. जबकि होस्टोमेल और बूचा में रूस की बर्बरता की तस्वीरें अपनी कहानियां खुद बयां कर रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि होस्टोमेल में 400 नागरिक लापता हैं. जबकि बताया जा रहा है कि बूचा में रूस के सैनिकों ने 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. खारकीव में भी लगातार बम गिर रहे हैं.