Explainer: इस वजह से तीन अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम को तीन देशों ने किया बैन, सच्चाई के इतर कहानी दिखाने का है आरोप
ABP News
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' को सऊदी अरब, दुबई और कतर में बैन कर दिया है. इन मीडिल ईस्टर्न देश का आरोप है कि फिल्म में गलत फैक्ट को दिखाया गया है. भारतीय विमान को हाईजैकर्स से उन्होंने छुड़ाया था.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके अलावा ये फिल्म दुनिया के कई देशों में रिलीज हुई है. लेकिन फिल्म की कहानी लाइन और देश की गलत इमेज दिखाने के लिए सऊदी अरब, कतर और कुवैत ने फिल्म की स्क्रीनिंग को बैन कर दिया है. फिल्म को इन मिडिल ईस्टर्न देशों में बैन करने की मुख्य वजह 'बेल बॉटम' के सेकंड हाफ में है. फिल्म में दिखाया गया है कि दुबई सरकार भारत की मदद करने से मना करती है. भारत की प्रधान मंत्री के रूप में इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. एयर इंडिया के विमान को हाईजैकर्स पहले लाहौर और फिर यहां से दुबई लेकर जाया जाता है.More Related News