![Explainer: आखिर क्यों बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत? सरकारें कितना टैक्स लेती है, जानिए सबकुछ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/10111506/2-petrol-diesel-prices-in-indias-neighbourhood.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Explainer: आखिर क्यों बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत? सरकारें कितना टैक्स लेती है, जानिए सबकुछ
ABP News
देश की आम जनता इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है. केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर बेतहाशा टैक्स लगा रही है. आधे से ज्यादा पैसा सरकार को टैक्स के रूप में जाता है.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत देश के हर आम नागरिक की जेब पर असर डालती है. आज देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. 100 से ज्यादा जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. पेट्रोल डीजल की अनियंत्रित बढ़ती कीमतों के विरोध में ही आज कांग्रेस पार्टी पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रही है. आखिर क्यों बढ़ रही है पेट्रोल-डीजल की कीमत? सरकारें कितना टैक्स लेती है? इस बारे यहां सबकुछ जानिए. मई-जून में कितनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतमार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत थमी रहीं. दो मई को चुनाव नतीजे आने के बाद चार मई से दाम बढ़ना फिर शुरू हो गए. मई में कुल 16 बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. दिल्ली में मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ. वहीं जून में अबतक 6 बार दाम बढ़ चुके हैं. जून में पेट्रोल 1.66 रुपये जबकि डीजल 1.60 रुपये महंगा हुआ है. साल 2021 में अब तक कीमतें 48 बार बढ़ी हैं. इस दौरान पेट्रोल 12.14 रुपये महंगा हुआ.More Related News