Explained: Who are Nihangs? निहंग कौन होते हैं? सिख पंथ जो सिंघु बॉर्डर पर हुए कत्ल के बाद चर्चा में है, जानिए इनका पूरा इतिहास
ABP News
किसान आंदोलन के बाद से ही निहंग सिख सुर्खियों में थे. निहंग सिख कौन होते हैं और उनका इतिहास क्या है, दरअसल फारसी में निहंग का अर्थ मगरमच्छ होता है. निहंग शब्द का प्रयोग मुगल करते थे.
सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की निर्मम हत्या के मामले में निहंग सरबजीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद एक बार फिर निहंग सिख सुर्खियों में है. आखिरकार निहंग सिख कौन होते हैं और इनका इतिहास क्या है? दरअसल निहंग फारसी शब्द है जिसका अर्थ मगरमच्छ होता है. इतिहासकारों के मुताबिक ये नाम को मुगलों ने दिया था. सिखों के लड़ाका योद्धाओं को मुगल निहंग करते थे. मुगलों का मानना था कि जिस तरह पानी में मगरमच्छ को हराना मुश्किल है उसी प्रकार युद्ध में निहंगों को हराना आसान नहीं है.
निहंग बनने की कहानी
More Related News